इस वर्ष एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं विराट कोहली
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। विराट के खाते में 43 वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी और करीब 12,000 वनडे इंटरनैशनल रन दर्ज हैं। इस पूरे साल में हालांकि विराट एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। विराट ने इस साल कुल आठ वनडे इंटरनैशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार बार हाफसेंचुरी तो जड़ी, लेकिन इसको सेंचुरी में तब्दील नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे इंटरनैशनल सीरीज में विराट ने दूसरे मैच में 89 रनों की पारी खेली थी। विराट की सेंचुरी की बढ़ते इंतजार को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी बात रखी है।
विराट के सेंचुरी से चूकने को लेकर वॉन ने कहा कि इसमें जरा भी चिंता करने वाली बात नहीं है। वॉन की माने तो विराट अभी भी शानदार फॉर्म में ही हैं। उन्होंने क्रिकबज पर कहा, 'विराट कोहली को लेकर एक बात है, जिसकी मैं चिंता नहीं करता हूं और वह है उनकी बल्लेबाजी। कुछ भी हो जाए उनकी बल्लेबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं रहती है। वह शानदार खिलाड़ी हैं। वह सभी फॉर्मैट में इस समय के बेस्ट बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे चिंता उन तीन टेस्ट मैचों की है, जो भारत उनके बिना खेलेगा। मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली के बिना भारत उन तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर पाएगा। टेस्ट टीम के लिए वह इतने जरूरी हैं। उनकी सेंचुरी जल्द आएगी, जब वह एक सेंचुरी लगाएंगे, तो एकसाथ वह शायद 3-4 सेंचुरी ठोक डालेंगे। वह इतने अच्छे हैं।'