T20 रैंकिंग : विराट कोहली नंबर 1 पर काबिज, जानिए टॉप 10 में कितने भारतीय
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट आईसीसी टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज, जबकि केएल राहुल छठे पायदान पर बने हुए हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच तीसरे स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को रैंकिंग में फायदा मिला है। डिकॉक अपने करियर की श्रेष्ठ रैंकिंग आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से जीती। गेंदबाजों की सूची में तबरेज शम्सी पहले पायदान पर हैं। श्रीलंका के वहिंदु डि सिल्वा दूसरे पायदान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे और इंग्लैंड के आदिल राशिद चौथे स्थान पर हैं। कोई भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। टी20 में भारत की ओर से श्रेष्ठ रैंकिंग भुवनेश्वर कुमार की है, जो 12वें पायदान पर हैं।