Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला 11 दिसंबर को! टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर PCB की अंतिम बैठक

Champions Trophy 2025
X

Champions Trophy 2025

PCB MEETING: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, इस टूर्नामेंट को लेकर पीसीबी जल्द ही एक बैठक करने जा रहा है। उम्मीद है कि उसी दिन चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला भी आ जाएगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पीसीबी के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के तहत शर्तें रखी थीं।

इस शर्त में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह अगले 3 साल तक भारत की मेजबानी में होने वाले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। इसके मैच भी तटस्थ स्थलों पर आयोजित किए जाने चाहिए।

बुधवार (11 दिसंबर) को आ सकता है फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पीसीबी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अंतिम बैठक करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 11 दिसंबर तक पाकिस्तान में होने वाली बैठक में फैसला आने की उम्मीद है। पीसीबी ने कथित तौर पर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अपनी कुछ मांगें भी रखी थीं। अब सवाल यह है कि क्या अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.....

Tags

Next Story