SL vs AUS: 14 साल बाद सूखा खत्म! श्रीलंका पर ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास...

Australia clean sweep Sri Lanka
X

Australia clean sweep Sri Lanka

Australia clean sweep Sri Lanka: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को दोनों टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त दी और 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पारी की जीत दर्ज की जबकि दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से बाजी मारी। खास बात यह रही कि कप्तान समेत कुछ अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद स्टीव स्मिथ की अगुवाई में टीम ने दमदार खेल दिखाया और 2011 के बाद पहली बार श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने का ऐतिहासिक कारनामा किया।

ऑस्ट्रेलिया की जवाबी पारी, एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियां

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने उनकी पारी 285 रन पर सिमट गई। टीम के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 85* रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में जोरदार बल्लेबाजी की और 414 रन बनाकर 129 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। एलेक्स कैरी (156) और कप्तान स्टीव स्मिथ (131) ने शानदार पारियां खेलीं। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 231 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया जिसमें नाथन लायन और ट्रेविस हेड ने 4-4 विकेट झटके।

जीत के लिए मिले 75 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।

श्रीलंका की दूसरी पारी लड़खड़ाई

चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 211/8 से आगे बढ़ाई लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके और पूरी टीम 231 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं ट्रेविस हेड ने भी अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पारी जल्दी समेट दी।

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के अपने सभी मुकाबले पूरे कर लिए हैं और श्रीलंका दौरे से पहले ही फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी। इसलिए इस सीरीज के नतीजे से टीम की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा। अब ऑस्ट्रेलिया 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा जहां उसकी नजर लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी।

Tags

Next Story