IND VS ENG: इस बल्लेबाज का विस्फोटक अंदाज! युवराज सिंह के स्टाइल में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड

बल्लेबाज का विस्फोटक अंदाज
X

बल्लेबाज का विस्फोटक अंदाज

Abhishek Sharma Century: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने यह साबित कर दिया कि अगर गुरु युवराज सिंह जैसा हो तो चेले का प्रदर्शन भी बेहतरीन होना तय है। आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जलवा बिखेरने के बाद अब अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में भी तहलका मचा दिया है। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में देखने को मिला जहां उन्होंने युवराज सिंह के अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। उन्होंने केवल 37 गेंदों में शतक ठोक दिया। अभिषेक ने इस तूफानी पारी में 10 छक्के लगाए साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सिर्फ 17 गेंदों में पूरा किया अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक

वानखेडे स्टेडियम में रविवार, 2 फरवरी को हजारों दर्शकों के लिए यह शाम अविस्मरणीय बन गई। इसकी वजह बने अभिषेक शर्मा। सीरीज के शुरुआती मैचों में छोटे लेकिन तेज़ पारियां खेलने वाले अभिषेक ने आखिरी मैच के लिए अपनी बड़ी पारी को बचाकर रखा। जैसे ही उनका तूफान आया इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से उड़ते हुए नजर आए। दूसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए अभिषेक ने पारी के 11वें ओवर में अपना धमाकेदार शतक जमाकर सभी को चौंका दिया।

तिलक वर्मा ने एक बार फिर जोफ्रा आर्चर को निशाना बनाते हुए लगातार दो छक्के मारे जिससे टीम इंडिया को तेज शुरुआत मिली। इसके बाद उन्होंने जेमी ओवरटन के खिलाफ भी यही कमाल किया और उनके ओवर में भी दो छक्के लगाए। इसके साथ ही भारत ने महज 4 ओवर में 50 रन का आंकड़ा छू लिया। बता दें पावरप्ले में ही टीम इंडिया ने 95 रन बना डाले। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है जबकि सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह (12 गेंद) के नाम है।

रोहित का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा, अभिषेक ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड

अगर किसी को लगा कि अभिषेक शर्मा यहां पर रुक जाएंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने और भी तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी और 11वें ओवर में केवल 37 गेंदों में अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ दिया। यह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है। हालांकि वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड (35 गेंद) तो नहीं तोड़ पाए लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (47 गेंद) को तोड़ने में सफल रहे।

Tags

Next Story