FIFA World Cup: FIFA World Cup: फुटबॉल विश्व कप मेजबान देशों का ऐलान, 6 देशों में होगा 2030 का आयोजन
FIFA World Cup : हर चार साल में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। फीफा ने 2026 के साथ अगले दो संस्करणों की मेजबानी की भी घोषणा कर दी है। फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने बुधवार 11 दिसंबर को घोषणा की कि 2030 में स्पेन, मोरोक्को और पुर्तगाल को मेजबानी का अधिकार दिया गया है। इसके साथ ही 2034 में सऊदी अरब मेजबानी करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि फीफा विश्व कप का अगला संस्करण 2026 में आयोजित होने वाला है। जिसके मेजबान अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको होंगे।
2030 विश्व कप के मेजबान
फीफा ने फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की घोषणा करने के लिए एक वर्चुअल कांग्रेस का आयोजन किया। इस मौके पर फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने 2030 और 2034 के मेजबानों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2030 में फीफा विश्व कप की मेजबानी 6 देश करेंगे। मेज़बांन देशों के नाम स्पेन, मोरोक्को और पुर्तगाल के साथ साथ एक-एक मैच साउथ अमेरिकी देश उरुग्वे,अर्जेंटीना, पैराग्वे,को दिए गए हैं।