Virat Kohli पर जुर्माना: सैम कॉन्स्टस को टक्कर मारने के आरोप में मैच रेफरी ने दी सजा
Fine on Virat Kohli
Virat Kohli controversy: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस (Sam Constas) ने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) से एक विवादित घटना घट गई। मैच रेफरी ने सैम कॉन्स्टेंस को मारने के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली को लेवल 1 का दोषी पाया गया, हालांकि उन्हें सिर्फ एक डिमैरिट प्वाइंट मिला, जिससे वह अगले मैच में सस्पेंड होने से बच गए।
कोहली ने मैच रेफरी के सामने स्वीकारा दोष
मैच के पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने अपना दोष स्वीकार किया, जिसके बाद यह जुर्माना लगाया गया। दरअसल, 10वें ओवर के बाद जब विराट स्लिप की ओर जा रहे थे, तब सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। विराट सीधे उनके पास गए और उन्हें कंधा मार दिया। इसके बाद विराट की आलोचना की गई, जिनमें पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल थे। शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी।
60 रन बनाकर उभरे कॉन्स्टस
विराट कोहली की इस टक्कर के बाद सैम कॉन्स्टस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 19 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट खेलते हुए 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें बुमराह के खिलाफ दो शानदार छक्के शामिल थे। उन्होंने उस्मान ख्वाज के साथ 19.2 ओवर में 89 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।