IND VS NZ: फुल टाइम गोल्फर,पार्ट टाइम क्रिकेटर ! जानें कैसे बना टीम इंडिया का सिरदर्द...

कप्तान मिचेल सैंटनर
Captain Mitchell Santner: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बस कुछ ही कदम दूर है। इस बार टकराव रोमांचक होने वाला है। 25 साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई यादगार पल दिए हैं। लेकिन इस बार सभी की नजरें एक ऐसे खिलाड़ी पर हैं, जो खुद को क्रिकेटर से ज्यादा गोल्फर मानता है। जी हाँ हम बात कर रहें हैं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की। बिना किसी शोर-शराबे के सैंटनर अपनी टीम के छिपे हुए हीरो बन गए हैं। उनका प्रदर्शन भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
मिचेल सैंटनर बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरा
9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। तब सभी की नजरें विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र जैसे सितारों पर टिकी रहेंगी। ये वो खिलाड़ी हैं जो अक्सर सुर्खियों और सोशल मीडिया ट्रेंड्स का हिस्सा बनते हैं। लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसा नाम भी है जो चकाचौंध से दूर रहकर अपनी सादगी और खेल से सबको चौंकाता है वो खिलाड़ी है मिचेल सैंटनर। भले ही वह मीडिया की सुर्खियों में कम आते हों, लेकिन 9 मार्च को उनके पास अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने और ट्रेंड्स में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट का नया हीरो
मिचेल सैंटनर पिछले लगभग 10 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ते आ रहे हैं और कई अहम मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत दिला चुके हैं। लेकिन पिछले 60 दिन उनके करियर के लिए खास साबित हुए हैं। 18 दिसंबर को सैंटनर को न्यूजीलैंड का फुल-टाइम वाइट-बॉल कप्तान नियुक्त किया गया। इससे पहले वह कुछ मौकों पर टीम की अगुवाई कर चुके थे, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी पूरी तरह से उनके कंधों पर आ गई। कप्तानी मिलने के बाद सैंटनर ने सीमित संसाधनों और मुश्किल हालातों के बावजूद अपनी टीम को लगातार आगे बढ़ाया है, जिससे वह अचानक ही न्यूजीलैंड क्रिकेट के नए हीरो बनकर उभरे हैं।
सैंटनर के कप्तान बनने के बाद न्यूजीलैंड ने जनवरी के पहले हफ्ते में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद टी20 सीरीज भी इसी स्कोरलाइन के साथ कीवी टीम के नाम रही। इस जीत का सिलसिला यहीं नहीं रुका। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई, जहां उसे साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी थी। सैंटनर की अगुवाई में कीवी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर यह सीरीज भी अपने नाम कर ली। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी न्यूजीलैंड का जलवा बरकरार है। वहीं सैंटनर की कप्तानी में टीम 16 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है।
सैंटनर बनें टीम इंडिया के सिरदर्द
मिचेल सैंटनर पिछले 10 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट और दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में खेल रहे हैं, लेकिन मजेदार बात यह है कि वह खुद को सिर्फ पार्ट-टाइम क्रिकेटर मानते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी पहचान फुल-टाइम गोल्फर और पार्ट-टाइम क्रिकेटर के रूप में लिखी है, क्योंकि वह गोल्फ खेलते हुए भी काफी वक्त बिताते हैं। हालांकि, मैदान पर उनके प्रदर्शन से यह अंदाजा लगाना मुश्किल है। सैंटनर इस वक्त न्यूजीलैंड को 25 साल बाद एक बड़ी सफलता दिलाने के करीब ले आए हैं।
𝑷𝒂𝒓𝒕-𝒕𝒊𝒎𝒆 𝒄𝒓𝒊𝒄𝒌𝒆𝒕𝒆𝒓, 𝒇𝒖𝒍𝒍-𝒕𝒊𝒎𝒆 𝒊𝒎𝒑𝒂𝒄𝒕! 🫣🇳🇿
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 6, 2025
Mitchell Santner leads New Zealand to the Champions Trophy final in his first-ever tournament as captain! 🤝🔥#NewZealand #ChampionsTrophy #Final #Sportskeeda pic.twitter.com/5sEcXliyYS
अब उनका सामना उस टीम से है, जिसे वह पहले भी परेशान कर चुके हैं। पिछले साल टेस्ट सीरीज में सैंटनर ने भारत के खिलाफ 13 विकेट झटके थे। वहीं 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी 1 विकेट हासिल किया था। ऐसे में फाइनल में एक बार फिर वह टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।