WPL 2025: आज गुजरात जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर, कौन करेगा वापसी?

DC VS GG, WPL 2025
X

DC VS GG, WPL 2025

DC VS GG, WPL 2025 : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में आज गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में हार झेल चुकी हैं। इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर है। हाल ही में RCB और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया सुपर ओवर इस बात का संकेत है कि WPL अब पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक हो चुका है।



गुजरात जाएंट्स को वापसी की तलाश

गुजरात जाएंट्स की टीम इस सीजन में संघर्ष करती नजर आई है। पिछले दो सीजन में अंतिम स्थान पर रहने वाली यह टीम इस बार भी सिर्फ एक जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे है। टीम की बल्लेबाजी एश्ले गार्डनर के इर्द-गिर्द घूम रही है। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों से समर्थन की कमी के कारण टीम लगातार लड़खड़ा रही है।

दिल्ली कैपिटल्स में अनुभव का फायदा मिलेगा?

बता दें दिल्ली कैपिटल्स अब तक WPL की सबसे संतुलित टीमों में मानी जाती थी। वही इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। कप्तान मेग लैनिंग और युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दी है, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदलने में असफल रही हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 33 रनों से हार झेली थी, जिससे टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई।

कौन करेगा कमबैक?

गुजरात को अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी है, तो उसे गार्डनर पर निर्भर रहने के बजाय अपनी पूरी टीम से योगदान की उम्मीद करनी होगी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

गुजरात जाएंट्स: लॉरा वोलवार्ट, भारती फुलमाली, फोएबे लिचफील्ड, डेनिएल गिब्सन, सिमरन शेख, डी हेमलता, हरलीन देओल,डिएंड्रा डॉटिन, सयाली सतघरे, बेथ मूनी,तनुजा कंवर, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, प्रकाशिका नाइक,मेघना सिंह,शबनम शकील,प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर (कप्तान)।

दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा,जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह दीप्ति, अनाबेल सदरलैंड,एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, मारिजेन कैप, मीनु मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव,जेस जोनासेन, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, तानिया भाटिया, टिटास साधु, मेग लैनिंग (कप्तान)।

Tags

Next Story