WPL 2025: यूपी-मुंबई मैच में हरमनप्रीत कौर का विवाद, जानें क्या हुआ और किससे भिड़ीं कप्तान...

UP W vs MI W WPL 2025
UP W vs MI W WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाये, लेकिन मुंबई ने 18.3 ओवरों में यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला, जब मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर यूपी की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन से भिड़ गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्या है पूरा मामला
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया और यूपी वॉरियर्स की टीम को पहले बैटिंग करने का मौका दिया। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने आईं, जबकि पारी का 19वां ओवर चल रहा था। इसी दौरान स्लो ओवर रेट को लेकर मामला गर्म हो गया, जब अंपायर ने हरमनप्रीत कौर को सूचित किया कि आखिरी ओवर में वे 30 यार्ड के घेरे के बाहर सिर्फ तीन फील्डर ही रख सकती हैं। इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसने पूरे मैच का माहौल और भी तनावपूर्ण बना दिया।
हरमनप्रीत कौर को अंपायर की चेतावनी पसंद नहीं आई, खासकर जब उन्हें सूचित किया गया कि आखिरी ओवर के दौरान सिर्फ तीन फील्डर 30 यार्ड के घेरे के बाहर रह सकते हैं। इस बीच मुंबई की ओर से आखिरी ओवर एमेलिया केर को डालना था। इस दौरान वे भी थोड़ी असहज नजर आईं। नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़ी यूपी की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने इस मुद्दे पर अंपायर से कुछ कहा, जिससे हरमनप्रीत का गुस्सा बढ़ गया और दोनों के बीच बहस छिड़ गई। हालांकि, अंपायर ने जल्द ही मामला शांत कर लिया। इस विवादित घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वायरल हो गया।
Here is the video 🤣🤣 https://t.co/lMjmqNlbzB pic.twitter.com/wXx95joOY1
— 🐐 (@itshitmanera) March 6, 2025
यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए, जिसमें जोर्जिया वॉल ने शानदार अर्धशतक लगाया और 55 रनों की पारी खेली। ग्रेस हारिस ने 28 रन और कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से हीली मैथ्यूज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए।