नेशनल गेम्स में बिहार का ऐतिहासिक पल: 25 साल बाद तीन बेटियों ने दिलाया गोल्ड मेडल
![Bihar’s Rising Sports Talent Bihar’s Rising Sports Talent](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/09/1470792-history-of-boxing-day-test-54.webp)
Bihar’s Rising Sports Talent
Bihar’s Rising Sports Talent: 38वें नेशनल गेम्स में बिहार के लिए 12वां दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। राज्य ने 25 साल बाद नेशनल गेम्स में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। यह ऐतिहासिक उपलब्धि लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में हासिल हुई जहां खुशबू कुमारी, निकहत खातून और पायल प्रीति की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को स्वर्ण पदक दिलाया। इस जीत के साथ बिहार ने नेशनल गेम्स में अपने लंबे पदक सूखे को समाप्त कर दिया और खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।
लॉन बॉल में अविश्वसनीय वापसी कर जीता गोल्ड
38वें नेशनल गेम्स में बिहार की महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रच दिया। ट्रिपल स्पर्धा के फाइनल में बिहार की टीम ने जबरदस्त मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 15-14 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
संघर्ष से मिली शानदार जीत
मैच की शुरुआत में बिहार की टीम 1-11 से पिछड़ रही थी लेकिन खुशबू कुमारी, निकहत खातून और पायल प्रीति ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए मुकाबले को 11-11 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद रोमांचक मोड़ पर पहुंचे इस मैच को 15-14 से जीतकर बिहार ने 25 साल के गोल्ड मेडल के सूखे को खत्म कर दिया।
राज्य विभाजन के बाद पहला गोल्ड
साल 2000 में बिहार के विभाजन के बाद यह पहला मौका है जब राज्य ने नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस जीत ने न केवल बिहार के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा बल्कि राज्य में खेलों के प्रति उत्साह को भी बढ़ावा दिया।
लॉन बॉल में सिल्वर, लेजर रन में ब्रॉन्ज मेडल जीता
38वें नेशनल गेम्स में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का मान बढ़ाया। लॉन बॉल और लेजर रन स्पर्धाओं में राज्य को दो और पदक मिले। लॉन बॉल की एकल पुरुष स्पर्धा में बिहार के चंदन कुमार ने कमाल का खेल दिखाया और फाइनल तक पहुंचे। हालांकि, खिताबी मुकाबले में उन्हें झारखंड के सुनील से कड़ी टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया।
लेजर रन में बिहार को ब्रॉन्ज
हल्द्वानी में आयोजित लेजर रन पुरुष स्पर्धा में बिहार की तीन सदस्यीय टीम—प्रिंस 1, प्रिंस 2 और अंकित—ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बेहतरीन तालमेल और दमदार खेल के दम पर उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया।
बिहार की खेल प्रतिभाओं का जलवा
इन पदकों के साथ बिहार के खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि राज्य में खेलों का स्तर लगातार ऊंचा उठ रहा है। यह सफलता आने वाले समय में बिहार के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का काम करेगी।