ब्रज के लाल ने कर दिया कमाल, शूटिंग में देश के लिए जीते दो स्वर्ण पदक
मथुरा। कॉमनवेल्थ इंटर नेशनल क्रॉस वो शूटिंग चेंपियनशिप ब्रज के लाल सचिन चौधरी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ओपन अंडर 17 और ओपन जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते। सचिन चौधरी चेंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने। इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को कोह चेंज ट्रेट थाईलेंड में हुआ। सचिन चौधरी के अलावा वरुण कौशिक और छत्रपाल सिंह यादव ने भी अपने-अपने वर्ग में एक-एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
भारतीय टीम के कोच एवं मैनेजर अनिल कौशिक ने बताया कि इस चेंपियनशिप में सबसे अधिक पदक भारतीय टीम ने प्राप्त किए। भारतीय टीम ने कुल सात पदक प्राप्त किए, जिसमें 4 स्वर्ण, 3 कास्य पदक है। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा फिलीपिन्स, कंबोडिया, श्रीलंका, मलेशिया, कोरिया, रशिया, थाईलेंड आदि देशों के खिलाडियों ने भाग लिया था।टीम के कोच एवं मैनेजर अनिल कौशिक ने कहा सचिन चौधरी पर उन्हें गर्व है। सचिन चौधरी का चयन वर्ल्ड कॉमनवैल्थ चेंपियनशिप के लिए किया गया है। सचिन चैधरी थाईलेंड से 26 अगस्त को देर रात अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पर उतरेंगे। 27 अगस्त को मथुरा पहुंचकर यमुना पूजन करेंगे। सचिन चौधरी प्रमुख समाजसेवी रनवीर सिंह कमाण्डो के पुत्र हैं । सिंधिया स्कूल ग्वालियर में अध्ययनरत हैं।