IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच के समय में बदलाव, अब इस समय होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला?

मेलबर्न टेस्ट मैच के समय में बदलाव, अब इस समय होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला?
X

Ind vs Aus Test Day 4 Timing : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 374 रन बनाये। इसके जवाब में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं, और वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे हैं। भारत की ओर से नितीश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी 50 रन बनाए और टीम इंडिया की उम्मीदें बरकरार रखी।

मेलबर्न टेस्ट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। तीसरे दिन बारिश की वजह से पूरे ओवर्स का खेल नहीं हो सका, और दो बार बारिश ने मैच को रोक दिया। इस कारण अब चौथे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत के समय अनुसार, चौथा दिन अब सुबह 5 बजे की बजाय 4:30 बजे से शुरू होगा।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाये। स्टीव स्मिथ ने शानदार 174 रन की पारी खेली, जबकि युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 60 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 65 गेंदों पर 6 चौके लगाए। कप्तान पैट कमिंस ने भी 49 रन बनाये, जिसमें 7 चौके शामिल थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर सबसे अधिक सफलता हासिल की।

वहीं, भारत की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाये, लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाज फ्लॉप रहे। निचले क्रम में नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने टीम को मजबूती दी। नितीश रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक लगाते हुए 176 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने भी 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Tags

Next Story