IND vs BAN Toss: भारत ने जीता टॉस, फाइनल में फील्डिंग का फैसला, सूर्यवंशी पर बड़ी उम्मीदें
Captain Mohammad Aman won the toss: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की है। अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की और लगातार हर मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, भारत के कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाने का फैसला कितना सही हो पाता है।
बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम भारतः मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी,आंद्रे सिद्धार्थ, निखिल कुमार, केपी कार्तिकेय, हरवंश पंगालिया, किरण छोरमाले, हार्दिक राज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा
टीम बांग्लादेशः अजीजुल हाकिम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी,जवाद अबरार, मोहम्मद शिहाब जेम्स, फरीद हसन,रिजान होसन, इकबाल होसैन इमोन, देबाशीष देबा, मृधा, अल फहद, समीउन बशीर,