Ind vs Ban U 19 Asia Cup Final: फाइनल फीवर! U19 एशिया कप का रोमांच, कौन जीतेगा खिताब?
Ind vs Ban U 19 Asia Cup Final
Ind vs Ban U 19 Asia Cup Final- आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार होने वाला है। जी हां, आज फाइनल का फीवर सभी के सिर पर चढ़ने वाला है। भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban) के बीच अंडर 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज यानी 8 दिसंबर को होने वाला है । दोनों टीमें लीग चरण में एक-एक मैच हार चुकी हैं। टीम इंडिया ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया । वहीं भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
भारतीय टीम 9वीं बार खिताब के लिए खेल रही है। मोहम्मद अमान की कप्तानी में भारतीय टीम इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीतकर अंतिम 4 में जगह बनाई। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे शुरू होगा।
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद अमान ने इस टूर्नामेंट में शतक लगाया है। पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन कर असफल होने के बाद वैभव ने लगातार दो बार 50 से अधिक रन बनाए। वैभव को हाल ही में आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया गया था।