IND VS ENG: टीम को झेलना पड़ेगा भारी नुकसान, ये खिलाड़ी 4 महीने के लिए बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में लगी थी चोट

Mark Wood is out of all formats of cricket: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड 4 महीने के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 मार्च को इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, उनके बाएं घुटने का लिगामेंट डैमेज हो गया है। बता दें स्कैन व सर्जरी के बाद यह मामला सामने आया। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें क्रिकेट से आराम देने का निर्णय लिया है और उनका ऑपरेशन किया जाएगा। इसका मतलब है कि वुड इस साल जून में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
मार्क वुड की चोट पर ECB ने किया खुलासा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 मार्च को मार्क वुड की चोट पर ताजा अपडेट साझा किया। बोर्ड ने बताया कि करीब एक साल से वुड इस चोट से जूझ रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलते समय उन्होंने अपने बाएं घुटने में अकड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अगले मैच में आराम दिया गया था। अब जांच के बाद उनकी चोट की गंभीरता पूरी तरह से सामने आ गई है। इसके चलते उन्हें अगले 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई है।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 13, 2025
England fast bowler Mark Wood has been ruled out of all forms of cricket for four months 🏴❌
The ECB confirmed that he suffered ligament damage to his left knee 😕👀#MarkWood #England #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/dcjwr9iOKS
टेस्ट सीरीज से पहले मार्क वुड को लगा झटका
मार्क वुड इंग्लैंड टीम के प्रमुख पेस बॉलर हैं और तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। उनकी चोट से इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है, खासकर इस साल जून-जुलाई में होने वाली भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को लेकर। 20 जून से 4 अगस्त तक खेले जाने वाले इस पांच मैचों की सीरीज में अब मात्र तीन महीने का ही समय रह गया है। वहीं, वुड को चार महीने के लिए सभी फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि वह इस महत्वपूर्ण सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में मार्क वुड का रहा खराब प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में मार्क वुड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले, लेकिन दोनों में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान वह केवल 1 विकेट ही ले सके थे। उनकी खराब गेंदबाजी का असर इंग्लैंड की टीम पर पड़ा, और टीम सभी मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9.3 ओवर में 75 रन दिए थे, वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 ओवर में 50 रन खर्च किए थे, जिससे उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठे।