IND vs JAP U19 Asia Cup: टीम इंडिया का कमबैक! कप्तान ने जड़ा शतक, खड़ा कर दिया रनों का पहाड़
Team India's comeback!
IND vs JAP : अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत की वापसी देखने को मिली। चोटिल भारतीय टीम ने दो दिन बाद ही जापान को हरा दिया। अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान की अंडर-19 टीम के खिलाफ 6 विकेट पर 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह टूर्नामेंट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड माना जा है। इससे पहले यूएई ने जापान के खिलाफ 325 रन बनाए थे। अंडर-19 कप्तान मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। भारतीय खिलाड़ी अमान ने 118 गेंदों में 122 रन बनाएं ।
इससे पहले शनिवार को भारतीय अंडर-19 टीम पाकिस्तान के खिलाफ़ 43 रन से हार गई थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट पर 281 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 238 रन ही बना पाई थी। इस मैच के हीरो पाकिस्तान के ओपनर शाहबाज खान रहे, जिन्होंने 159 रन की शतकीय पारी खेली थी।