Ind vs SA: दूसरा वनडे आज, सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

Ind vs SA: दूसरा वनडे आज, सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
X

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया है। पहले मैच में केएल राहुल की टीम को 8 विकेट से शानदार जीत मिली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज 19 दिसंबर को खेला जाना है। यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क गकेबरहा में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम ने पहले वनडे में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। उन्होंने अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन किया और डेब्यू मुकाबले में ही साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ दिया। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की गेंदबाजी भी शानदार रही। ऐसे में टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।

संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका टीम को घरेलू सरजमीं पर हार मिली, ऐसे में वह इसे जल्द से जल्द भूलाना चाहेंगे। कप्तान एडेन मार्करम और स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पहले वनडे में दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। टीम ज्यादा बदलाव करने को नहीं चाहेगी।

संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

दोनों टीमों के बीच अब तक 92 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की और भारतीय टीम 39 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 38 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 25 में मेजबान टीम जीती है और 11 मैच भारत ने अपने नाम (बेनतीजा-2) किए हैं।

Next Story