IND W vs IRE W: भारत ने दमदार प्रदर्शन से जीता पहला वनडे, आयरलैंड को 6 विकेट से दी मात
India Women vs Ireland Women
India Women vs Ireland Women: महिला टीम इंडिया ने राजकोट में दमदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 34.3 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की जीत में प्रतिका रावल और तेजल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाए। यह मैच स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
आयरलैंड की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 27 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया, जब सारा फॉर्ब्स 9 रन बनाकर आउट हो गईं। उना रेमंड (5 रन) और ओरला (9 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गईं। हालांकि, कप्तान गैबी लेविस ने पारी को संभालते हुए 15 चौकों की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली। ली पॉल ने भी 59 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। आयरलैंड ने भारत को 239 रनों का लक्ष्य दिया।
टीम इंडिया की दमदार बल्लेबाजी
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत मजबूत रही। कप्तान स्मृति मंधाना (41 रन, 6 चौके, 1 छक्का) और प्रतिका रावल (89 रन, 10 चौके, 1 छक्का) ने टीम को ठोस शुरुआत दी। नंबर पांच पर बैटिंग करने आईं तेजल ने नाबाद अर्धशतक जड़ा, जिसमें 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। ऋचा घोष ने भी नाबाद 8 रन बनाते हुए टीम को 34.3 ओवर में जीत दिलाई।
प्रिया मिश्रा की घातक गेंदबाजी
गेंदबाजी में भारत के लिए प्रिया मिश्रा सबसे सफल रहीं। उन्होंने 9 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट झटके और 1 मेडन ओवर भी निकाला। तितास साधु, सयाली, और दीप्ति शर्मा ने भी 1-1 विकेट हासिल कर आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली।