भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग में हुई किसान आंदोलन पर चर्चा
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया की टीम मीटिंग के दौरान किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया देश में चल रहे मुद्दों पर टीम मीटिंग में चर्चा होती है।हम टीम मीटिंग के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा करते है। उन्होंने मैच की तैयारियों को लेकर कहा की मैच पर टीम का ध्यान है। उन्होंने कहा की टीम मैच को लेकर बेहद फॉक्स क्योंकि शुरुआत अच्छी होती है तो आगे भी सब अच्छा होता
बता दें की अमेरिकन गायिका रिहाना और स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद से कई भारतीय खिलाडियों एवं बॉलिवुड सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसी कड़ी में कप्तान कोहली ने बुधवार को ट्विटर पर यह कहते हुए देश में चल रहे किसानों के विरोध पर अपनी राय व्यक्त की थी कि वह "निश्चित रूप से सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान पाएंगे"। कोहली ने सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि किसान हमारे देश का अभिन्न अंग हैं।