Champions Trophy 2025 Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला...

IND VS AUS
X

IND VS AUS 

Champions Trophy 2025 Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं। अंतिम ग्रुप मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम सामने आ गए हैं । बता दें सेमीफाइनल में अब भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे। भारत का सेमीफाइनल मैच दुबई में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले इस प्रकार

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ग्रुप ए और ग्रुप बी से दो-दो टीमों ने जगह बनाई है। ग्रुप ए में भारत ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका ने पहले स्थान पर कब्जा किया और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रही। इस प्रकार पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसमें भारत ग्रुप ए की टॉप टीम और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी की दूसरी टीम है। यह रोमांचक मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।

दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप टीम और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भिड़ेंगी। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। बता दें फाइनल की मेज़बानी का फैसला भारत के सेमीफाइनल मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा। यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा वरना लाहौर में फाइनल मैच होगा।

इन टीमों ने पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब किया अपने नाम

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमें इस टूर्नामेंट का खिताब कम से कम एक बार जीत चुकी हैं। साउथ अफ्रीका ने 1998 में ट्रॉफी जीती थी, जबकि न्यूजीलैंड ने 2000 में इसे अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारत ने भी दो बार 2002 और 2013 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

Tags

Next Story