India vs Italy: कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम का विजयी आगाज, इटली को एकतरफा मुकाबले में रौंदा...

India vs Italy
India vs Italy: कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत टीम इंडिया ने पूरे जोश और आक्रामक अंदाज में की। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में इटली को एकतरफा अंदाज में 64-22 से करारी शिकस्त दी। भारतीय रेडर्स और डिफेंडर्स ने जबरदस्त तालमेल दिखाते हुए विपक्षी टीम को पूरे मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। पहले क्वार्टर में ही 15-2 की बढ़त हासिल कर भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसे अंत तक बरकरार रखा। खास बात यह है कि इस बार कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार एशिया के बाहर हो रहा है, जिससे यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक बन गया है।
भारत ने जीत से खोला वर्ल्ड कप का खाता
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के साथ जीत का बिगुल बजा दिया। मैच की शुरुआत से ही डिफेंडर्स ने अपना दबदबा कायम करते हुए इटली को जल्दी ही ऑलआउट कर दिया। पहले क्वार्टर के अंत तक भारत ने 15-2 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। इटली के रेडर्स लगातार पॉइंट के लिए जूझते नजर आए, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स की कड़ी रणनीति के सामने उनकी एक नहीं चली। दूसरी तरफ भारतीय रेडर्स ने लगातार अंक बटोरते हुए पहले हाफ तक टीम को 36 अंकों की विशाल बढ़त दिला दी। इटली की टीम ने वापसी की भरपूर कोशिश की, मगर भारतीय डिफेंस की दीवार को भेद पाना उनके लिए नामुमकिन साबित हुआ।
दूसरे हाफ में भी नहीं थमी टीम इंडिया की रफ्तार
दूसरे हाफ में भी भारतीय रेडर्स ने अपने शानदार खेल की लय को बनाए रखा। तीसरे क्वार्टर के समाप्त होते-होते टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 50 से ज्यादा अंक दर्ज कर लिए थे। जहां भारतीय टीम 52 अंकों तक पहुंच गई थी, वहीं इटली की टीम सिर्फ 17 अंकों पर सिमटी रही। चौथे क्वार्टर में भी मुकाबले की तस्वीर नहीं बदली, भारतीय रेडर्स ने बेहतरीन तालमेल और आत्मविश्वास के साथ आसानी से अंक बटोरते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा। आखिरकार भारत ने 64-22 के विशाल अंतर से यह मुकाबला जीत लिया। गौरतलब है कि पिछला कबड्डी विश्व कप भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, जहां उन्होंने इराक को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।