IPL 2025: ओपनिंग मैच में बड़ी भिड़ंत! RCB की नई शुरुआत या KKR की बादशाहत बरकरार? जानें संभावित प्लेइंग-11....

IPL 2025 KKR vs RCB
IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। जी हाँ, क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि 18वें सीजन का बिगुल 22 मार्च को कोलकाता से बजने जा रहा है। ओपनिंग मैच में दो बड़ी टीमें भिड़ेंगी...डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। खास बात ये है कि 17 साल बाद दोनों टीमें ओपनिंग मैच में आमने-सामने होंगी। साल 2008 की पहली भिड़ंत में केकेआर ने आरसीबी को बड़े अंतर से हराया था, लेकिन इस बार हालात अलग हैं।
दोनों टीमें नए सीजन, नए कप्तान और नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी। जहां अनुभवी अजिंक्य रहाणे केकेआर की अगुआई करेंगे। वहीं रजत पाटीदार नई उम्मीद के तौर पर आरसीबी की अगुआई करेंगे। तो क्या पाटीदार आरसीबी की किस्मत बदल पाएंगे या रहाणे केकेआर का दबदबा कायम रखेंगे? आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11...
केकेआर की टीम कितनी दमदार?
पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस बार भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी। भले ही मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हों, लेकिन स्क्वाड में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। क्विंटन डी कॉक अब फिल सॉल्ट की जगह लेंगे और सुनील नरेन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह फिनिशिंग रोल में नजर आएंगे। टीम का कॉम्बिनेशन संतुलित है और नए कप्तान के साथ KKR एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की तैयारी में है।
अगर गेंदबाजी की बात करें तो इस बार KKR का अटैक भी बेहद मजबूत नजर आ रहा है। मिचेल स्टार्क की जगह टीम में स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नॉर्जिया जैसे दो शानदार तेज गेंदबाज शामिल हुए हैं, जो स्विंग के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा टीम की धार बनाए रखेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन अपनी मिस्ट्री गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गेंदबाजी में यह कॉम्बिनेशन KKR को और भी खतरनाक बनाता है।
KKR का संभावित मैच विनिंग कॉम्बिनेशन
क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया,अंजिंक्य रहाणे (कप्तान)।
RCB की टीम में इस बार कितना है दम?
RCB इस बार नई टीम और नई उम्मीदों के साथ मैदान में उतर रही है। पिछले सीजन की निराशा को पीछे छोड़कर टीम इस बार अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में है। नई कप्तानी में रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने बड़ा बदलाव किया है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड और लियम लिविंगस्टन जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड और यश दयाल जैसे पेसर्स हैं, जबकि स्पिन की जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या संभालेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये नई टीम RCB की किस्मत बदल पाती है या नहीं।
जानिए RCB की संभावित टीम कॉम्बिनेशन
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल/टिम डेविड, लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पंड्या, जॉश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा,जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान)।
कोलकाता की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
ईडन गार्डन्स की पिच इस बार भी बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है। पिच फ्लैट रहने की उम्मीद है, लेकिन शुरुआती ओवरों में इसमें अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। वहीं, बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाने के मौके होंगे। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाएगी। इस मैदान पर अब तक खेले गए 93 मुकाबलों में से 55 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।