IPL 2025: आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान...

Riyan Parag Named RR Captain
X

Riyan Parag Named RR Captain

Riyan Parag Named RR Captain: आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन अब शुरुआती मैचों में कप्तानी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं। ऐसे में फ्रेंचाइज़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए युवा ऑलराउंडर रियान पराग को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। सैमसन इस सीजन टीम में बतौर खिलाड़ी नजर आएंगे, जबकि रियान पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पहली बार टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।

तीन मुकाबलों में रियान पराग करेंगे राजस्थान की अगुवाई

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कप्तान संजू सैमसन अभी तक अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें बल्लेबाजी की इजाजत तो दे दी है, लेकिन विकेटकीपिंग की मंजूरी अभी नहीं मिली है। इसी कारण टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी में अस्थायी बदलाव का फैसला लिया है। फ्रेंचाइज़ी ने 20 मार्च को घोषणा की कि शुरुआती तीन मैचों के लिए युवा ऑलराउंडर रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे। वहीं संजू सैमसन इन मुकाबलों में बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा रहेंगे। जैसे ही वह पूरी तरह फिट होंगे, कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर उनके हाथों में होगी।

संजू सैमसन ने खुद टीम के सामने रियान पराग को कप्तान बनाने का ऐलान किया। संजू को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने खेले गए पांचवें टी20 मैच में उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह मैदान से बाहर थे। हालांकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए फिट घोषित कर दिया है, जिसके बाद वह हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस में लौट आए हैं। लेकिन अभी तक उन्हें विकेटकीपिंग के लिए फिटनेस की मंजूरी नहीं मिली है। इसी वजह से वह शुरुआती मैचों में सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

रियान पराग को पहली बार कप्तानी का मौका

रियान पराग पहली बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की है। उनके नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद, 26 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। फिलहाल रियान को सिर्फ तीन मैचों के लिए कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन अगर संजू सैमसन को फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने में देर होती है तो रियान आगे के मैचों में भी टीम की कमान संभाल सकते हैं। इससे पहले रियान घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम असम की कप्तानी कर चुके हैं।

Tags

Next Story