IPL 2025: चोटिल स्टार गेंदबाज़ आईपीएल से बाहर! टीम ने पहले ही खोज लिया रिप्लेसमेंट...

Shardul Thakur's entry in IPL
Shardul Thakur's entry in IPL: IPL 2025 की शुरुआत से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है। जहां सभी टीमें सीजन की जोरदार शुरुआत की तैयारी में जुटी हैं। वहीं एक फ्रेंचाइज़ी के कैंप से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। टीम का एक स्टार तेज़ गेंदबाज़ चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह खिलाड़ी अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर पाया है। हालात को देखते हुए टीम ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को पहले ही स्क्वॉड में शामिल कर लिया है, अब सिर्फ आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
🚨 LORD THAKUR IN IPL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 21, 2025
- Shardul Thakur likely to replace Mohsin Khan in LSG for IPL 2025. (TOI). pic.twitter.com/ajJjh8D5wK
IPL की शुरुआत से पहले झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज़ मोहसिन खान घुटने की लिगामेंट इंजरी से जूझ रहे हैं। पिछले तीन महीनों से वह किसी भी मुकाबले में नजर नहीं आए हैं। हालांकि, वह टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए थे, लेकिन नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया। ऐसे में अब उनका IPL 2025 में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। टीम को झटका जरूर लगा है, लेकिन उन्होंने इसके लिए विकल्प भी तैयार कर लिया है।
मोहसिन की जगह अब शार्दूल ठाकुर की आईपीएल में एंट्री तय मानी जा रही है। ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दूल को लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पहले ही इस फैसले की जानकारी दे दी गई थी और वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं। शार्दूल 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच के लिए विशाखापट्टनम भी जाएंगे।
शार्दूल ठाकुर को मिलेंगे पूरे 2 करोड़ रुपये
शार्दूल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। हालांकि अब वह इसी बेस प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ेंगे। यह आईपीएल में उनकी छठी टीम होगी। शार्दूल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है । उन्होंने अब तक 95 मैचों में 9.22 की इकॉनमी रेट के साथ 94 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया है और अब तक 307 रन बना चुके हैं।