IPL 2025: KKR ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान, वेंकटेश अय्यर बने उपकप्तान...

KKR ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान, वेंकटेश अय्यर बने उपकप्तान...
X

KKR New Captain IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रिय टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। केकेआर ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने की आधिकारिक घोषणा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधिकारिक तौर पर अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने नए कप्तान की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी और परिपक्व लीडर को पाकर खुशी है। उन्होंने वेंकटेश अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि वह केकेआर के लिए एक अहम फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं। उनमें नेतृत्व के बेहतरीन गुण हैं। मैसूर ने भरोसा जताया कि खिताब अपने पास रखने के अभियान में यह जोड़ी शानदार प्रदर्शन करेगी।

कप्तानी मिलने पर अजिंक्य ने जताया आभार

केकेआर की कप्तानी मिलने पर अजिंक्य रहाणे ने खुशी जताते हुए कहा, "कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि हमारी टीम बेहद मजबूत और संतुलित है। मैं सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और खिताब की रक्षा की चुनौती का सामना करने के लिए उत्सुक हूं।"

अय्यर की कप्तानी में KKR ने जीता था खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR चैंपियन बनी, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अय्यर को रिलीज कर दिया। इसके बाद से ही नए कप्तान की तलाश जारी थी। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। अब केकेआर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी।

Tags

Next Story