IPL 2025: अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी ने 344 रनों की तूफानी पारी से सबको चौंकाया, बदल दिया 150 साल का क्रिकेट इतिहास...

अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी ने 344 रनों की तूफानी पारी से सबको चौंकाया, बदल दिया 150 साल का क्रिकेट इतिहास...
X

England's Tom Banton: IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इंग्लैंड के टॉम बैंटन ने काउंटी क्रिकेट में बल्ले से ऐसा धमाका किया है, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे बैंटन को किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन इस निराशा को उन्होंने अपनी ताकत बना लिया।

IPL का टिकट न मिलने के बाद उन्होंने समरसेट के लिए खेलते हुए वूर्सेस्टरशर के खिलाफ ऐसा इतिहास रच दिया, जिसे तोड़ना अब किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होगा। बैंटन ने काउंटी डिवीजन 1 में 150 साल का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर सबको चौंका दिया है।

बैंटन की ऐतिहासिक पारी अब भी जारी

टॉम बैंटन ने काउंटी डिविजन 1 के मैच में अब तक 381 गेंदों पर 344 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 53 चौके और 1 छक्का निकला, जो उनके धैर्य और आक्रामकता दोनों का बेहतरीन उदाहरण है।

बैंटन अब तक 496 मिनट क्रीज पर रहे हैं और उनका इरादा तीसरे दिन अपने स्कोर को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने का है। अगर उनका यह सिलसिला जारी रहा तो वह 400 रनों का ऐतिहासिक आंकड़ा भी पार कर सकते हैं।

समरसेट के लिए सबसे बड़ा स्कोर

टॉम बैंटन की 344 रनों की पारी ना सिर्फ काउंटी क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रही, बल्कि समरसेट के 150 साल के क्रिकेट इतिहास में भी यह अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। इस धमाकेदार पारी के साथ बैंटन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर का 342 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने 2006 में सरे के खिलाफ बनाया था।

दिलचस्प बात ये है कि लैंगर ने भी उस वक्त सर विवियन रिचर्ड्स के 322 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था, लेकिन अब बैंटन ने इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। गौरतलब है कि जस्टिन लैंगर इस वक्त IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

बैंटन की मैराथन पारी से समरसेट को मिली विशाल बढ़त

टॉम बैंटन की ऐतिहासिक पारी का असर समरसेट की पहली पारी के स्कोर पर साफ नज़र आया। वूर्सेस्टरशर के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक समरसेट ने 6 विकेट पर 637 रन बना लिए थे और 483 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।

खास बात यह है कि टीम के अभी 4 विकेट शेष हैं, जिससे बढ़त और भी बड़ी हो सकती है। वहीं वूर्सेस्टरशर की टीम पहली पारी में सिर्फ 154 रन पर सिमट गई थी, जिससे समरसेट पूरी तरह हावी नजर आ रही है।

Tags

Next Story