Josh Hazlewood: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को झटका... घातक गेंदबाज हेजलवुड आउट, जानें किस खिलाड़ी ने की एंट्री

Josh Hazlewood
X

Josh Hazlewood

Josh Hazlewood out: पर्थ में ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाना है। बता दें कि एडिलेड टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण टीम बाहर हो गए हैं।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हुए बाहर

एडिलेड टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान हुआ है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अगर हेजलवुड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे जिसकी वजह से भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उन्होंने दूसरी पारी में 1 विकेट लिया। इतना ही नहीं पिछली बार जब भारत एडिलेड में खेला था तब भी हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

दो अनकैप्ड तेज गेंदबाज शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को टीम में शामिल किया है। जानकारी के मुताबिक तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का प्लेइंग-11 में आना तय माना जा रहा है। बता दें कि बोलैंड ने आखिरी बार 2023 में हेडिंग्ले में टेस्ट मैच खेला था। अगर बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो यह एडिलेड में उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा। इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड पर टेस्ट मैच खेला था।

Tags

Next Story