Kabaddi World Cup 2025: 2019 में लहराया था भारत का परचम, अब फिर से वर्ल्ड कप जीतने को तैयार टीम इंडिया, जानिए कब और किससे होंगे मुकाबले...

Kabaddi World Cup 2025
X

Kabaddi World Cup 2025

Kabaddi World Cup 2025: भारत की मिट्टी से जन्मा पारंपरिक खेल कबड्डी अब वैश्विक मंच पर अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। सदियों पुराना यह रोमांचक खेल न केवल भारत की पहचान बन चुका है, बल्कि अब दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर चुका है। भारत ने एशियन गेम्स में कबड्डी के चारों संस्करणों में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा साबित किया है। अब एक बार फिर भारतीय कबड्डी टीम अपनी ताकत का प्रदर्शन करने को तैयार है, क्योंकि कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आगाज़ आज, 17 मार्च से इंग्लैंड की धरती पर होने जा रहा है।

इस बार टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड के चार अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है और भारत को ग्रुप B में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स और हांगकांग जैसी टीमों से होगा। मुकाबले होंगे ज़बरदस्त, और भारतीय टीम की नजर एक बार फिर चैंपियन बनने पर है।


इटली से होगी भारत की पहली टक्कर

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम अपने अभियान की शुरुआत 17 मार्च को इटली के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप—ग्रुप A और ग्रुप B—में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप B में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स और हांगकांग चीन जैसी टीमों से होगा। हर टीम अपने ग्रुप में बाकी चार टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप-4 टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाएंगी। वहीं ग्रुप A में हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी और USA जैसी टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम का लक्ष्य शानदार शुरुआत के साथ खिताबी दौड़ में मजबूती से कदम रखना होगा।

6 देशों की महिला टीमें उतरेंगी वर्ल्ड कप की रेस में

महिला कबड्डी विश्व कप 2025 की मेजबानी भी इंग्लैंड में ही की जा रही है, जहां कुल 6 टीमें खिताबी मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगी। इन टीमों को दो ग्रुप तीन-तीन टीमों में बांटा गया है, जहां से हर ग्रुप की दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय महिला टीम को ग्रुप D में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला वेल्स और पोलैंड की टीमों से होगा। भारतीय टीम की नजर शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी और एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाने का मौका रहेगा।

देखें किस ग्रुप में कौन सी टीम

महिला कबड्डी विश्व कप 2025 के लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप D में भारत को वेल्स और पोलैंड जैसी टीमों के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप E में हांगकांग चीन, हंगरी और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं। हर ग्रुप की दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। ऐसे में भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए वेल्स और पोलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना होगा। टूर्नामेंट में हर मैच रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।

पिछली बार चैंपियन बना था भारत

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का यह दूसरा सीजन है, जिसका आयोजन वर्ल्ड कबड्डी द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले इसका पहला संस्करण वर्ष 2019 में आयोजित हुआ था, जिसमें भारत का दबदबा साफ़ नजर आया था। उस समय भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में इराक को 57-27 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था, जबकि महिला टीम ने ताइवान को 47-29 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे में इस बार भी दोनों टीमें ट्रॉफी बचाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन भी एक अलग टूर्नामेंट का आयोजन करता है, जिसे भी कबड्डी विश्व कप कहा जाता है।

Tags

Next Story