03 दिसम्बर को प्रदेश की खो-खो टीम का होगा गठन, शाहजहांपुर में होगा ट्रायल

03 दिसम्बर को प्रदेश की खो-खो टीम का होगा गठन, शाहजहांपुर में होगा ट्रायल
X
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करने की अपील की है। चयन ट्रायल के सम्बन्ध में फेडरेशन के महासचिव एम एस त्यागी द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।

लखनऊ 33वीं सब जूनियर और 42वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप उत्तर प्रदेश खो-खो टीम का चयन ट्रायल भारतीय खो-खो संघ के निर्देशन में शाहजहांपुर के रेलवे ग्राउंड रोजा में तीन दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

यू0पी0 टीम ट्रायल कॉर्डिनेटर नरेंद्र त्यागी की देखरेख में ट्रायल किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश खो खो टीम बालक एव बालिका वर्ग में चयनित की जायगी। इसके चयनकर्ता सुधा तिवारी, डा. प्रीती, डा. हर्षिता, राधेश्याम यादव, अरुण प्रताप सिंह, सपना पाण्डे, एस पी वामानिया, प्रदीप कुमार दबास होगें। उन्होंने यह भी अपील की कि सभी इच्छुक खिलाड़ी पूरे प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या इस चयन ट्रायल में प्रतिभाग करें। इसकी अधिक जानकारी व दिशानिर्देश प्राप्त करने के लिए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करने की अपील की है। चयन ट्रायल के सम्बन्ध में फेडरेशन के महासचिव एम एस त्यागी द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।

Tags

Next Story