KL Rahul: पिता बनने के बाद केएल राहुल लौटे घर, LSG के खिलाफ नहीं खेले मैच, पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी...

KL Rahul: आईपीएल 2025 की शुरुआत के साथ ही टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के दरवाजे पर खुशियों ने दस्तक दे दी है। केएल राहुल और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी माता-पिता बन गए हैं। 24 मार्च को अथिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। कपल ने इस खास मौके की जानकारी एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर की, जिसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है।
पहली बार माता-पिता बने केएल राहुल और अथिया शेट्टी
जब एक ओर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला चल रहा था, उसी दौरान केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी फैंस के साथ साझा की। सोमवार, 24 मार्च को कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो के साथ बेटी के जन्म की खबर दी। हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस पोस्ट पर क्रिकेट और फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि राहुल और अथिया की शादी 2023 में हुई थी और कुछ महीने पहले ही दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी।
टीम को पहले ही दी थी जानकारी
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अपने पहले मुकाबले से पहले ही घर लौट गए। दरअसल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली थीं और इस खास मौके पर अपने परिवार के साथ रहना राहुल के लिए ज्यादा अहम था। उन्होंने मैच से एक दिन पहले ही फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया था, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी सहमति दी।
बेटी के जन्म के बाद राहुल परिवार संग बिताएंगे वक्त
बेटी के जन्म के बाद टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएंगे। आईपीएल 2025 में उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मुकाबले में मैदान पर लौट सकते हैं, जो विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा। अगर वे इस मैच से भी बाहर रहते हैं, तो फिर 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।