Video: घुटने पर पट्टी और लंगड़ाते हुए नजर आए मोहम्मद शमी, फिटनेस को लेकर सवाल बरकरार... देखें वीडियो

Mohammed Shami Practice Video
X

Mohammed Shami Practice Video

Mohammed Shami Practice Video : भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर टीम इंडिया का हिस्सा बन गए हैं। शमी, जो आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे, अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले कोलकाता के इडेन गार्डन में आयोजित भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में शमी ने अपनी तैयारी को मजबूती देने के लिए कड़ी मेहनत की।

नेट्स में बहाया पसीना, मोर्ने मोर्कल से ली गेंदबाजी टिप्स

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक साल से ज्यादा के अंतराल के बाद टीम में वापसी की है। कोलकाता के इडेन गार्डन में हुए प्रैक्टिस सेशन में शमी ने अपनी गेंदबाजी से लय हासिल करने की कोशिश की। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी की। शुरुआत में शमी ने सावधानी से गेंदबाजी की और धीरे-धीरे अपनी लय में लौटते हुए पूरी ताकत से गेंदबाजी की। इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने उन्हें अहम सुझाव दिए।

पैर पर पट्टी बांधकर की गेंदबाजी, फैंस से भी मिले

प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने पैर पर पट्टी बांध रखी थी, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी की। शमी को हार्दिक पांड्या से बातचीत करते हुए भी देखा गया, और सेशन खत्म होने के बाद वह फैंस से भी मिलने पहुंचे।

चोट से वापसी के बाद लय में लौटने की कोशिश

शमी ने पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई, जिसके चलते वह एक साल से ज्यादा समय तक मैदान से दूर रहे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, IPL 2024, ऑस्ट्रेलिया दौरा, और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट मिस किए। अब उनकी वापसी आगामी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हो रही है, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी का फिट होना अहम

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए मोहम्मद शमी की फिटनेस और फॉर्म भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। टीम इंडिया को अगर खिताब जीतना है, तो शमी का पूरी लय में रहना और चोट से पूरी तरह उबरना जरूरी है।

Tags

Next Story