MP Cricket: 2024 के बाद इंदौर में फिर गूंजेगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की गूंज! IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के भी होंगे मुकाबले...

ICC Women's World Cup
ICC Women's World Cup: इंदौर। भले ही इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच इंदौर को नहीं मिले, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। उनकी यह निराशा आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबलों से दूर हो जाएगी। भारत की मेजबानी में 29 सितंबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट के तहत इंदौर में भी रोमांचक मैच खेले जाएंगे, जिससे शहर में क्रिकेट का जबरदस्त जुनून देखने को मिलेगा।
इंदौर समेत रायपुर, विशाखापट्टनम, मोहाली और तिरुवनंतपुरम जैसे शहर इस बार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। हालांकि, इंदौर में कितने मैच होंगे और किन टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे, इसका शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट के चलते क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि देश में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच लौटने वाला है।
2024 के बाद इंदौर में फिर गूंजेगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की गूंज
मध्यप्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह लगातार सातवां साल है जब आईपीएल का कोई भी मैच यहां आयोजित नहीं हुआ, जिससे फैंस में निराशा देखने को मिल रही है। आखिरी बार 14 जनवरी 2024 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला खेला गया था। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि 2025 के शेड्यूल में इंदौर को कम से कम एक मैच जरूर मिलेगा। अब तक होलकर स्टेडियम में 9 अंतरराष्ट्रीय मैच और 9 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिससे यह क्रिकेट के बड़े आयोजनों के लिए एक अहम वेन्यू बन चुका है।
5 शहरों में गूंजेगा क्रिकेट का शोर
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मेजबान भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। बाकी बची दो जगहों के लिए पाकिस्तान में 9 अप्रैल से क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें दावेदारी पेश करेंगी। क्वालिफायर समाप्त होने के बाद ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल तय किया जाएगा।
इस बार मोहाली, तिरुवनंतपुरम और रायपुर जैसे शहर पहली बार विमेंस इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेंगे। वहीं, इंदौर के नेहरू स्टेडियम में अब तक दो विमेंस मैच खेले गए हैं, जिनमें से एक 1997 के वर्ल्ड कप का हिस्सा था। दूसरी तरफ विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में अब तक 5 वनडे और 6 टी-20 मुकाबले हो चुके हैं, जिससे यह एक अनुभवी वेन्यू के रूप में उभर चुका है।
MPPL के मैचों का भी धमाल
आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाली मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPPL) 2025 इस बार इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की मेजबानी के लिए इंदौर को चुना है, जो इससे पहले ग्वालियर में आयोजित किया गया था। रोटेशन पॉलिसी के तहत इस बार इंदौर को यह मौका मिला है। पिछली बार 9 दिनों में समाप्त हुए इस टूर्नामेंट को इस बार बढ़ाकर 12-13 दिन तक आयोजित किया जाएगा, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
31 मई से शुरू हो रही इस लीग में सात टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। पिछले साल ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लॉयंस की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार उज्जैन और सागर की नई टीमों को भी शामिल किया गया है, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और बढ़ेगा। MPPL का उद्देश्य प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देना और स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना है। आने वाले वर्षों में इस टूर्नामेंट को मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में भी आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। पिछले सीजन में 5 टीमों के बीच 12 मैच खेले गए थे, लेकिन इस बार मुकाबलों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है।