NZ VS ENG Test: 10 विकेट का कारनामा! सनराइजर्स हैदराबाद के नए गेंदबाज ने किया कमाल

10 विकेट का कारनामा! सनराइजर्स हैदराबाद के नए गेंदबाज ने किया कमाल
X

England vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में 171 रन बनाकर हैरी ब्रूक (Harry Brook) इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं, गेंदबाजी में 29 साल का एक खिलाड़ी रहा जिसके सामने न्यूजीलैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाज फ्लॉप रहे....।

काव्या मारन ने नीलामी में लगाया सही दांव

इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के हीरो गेंदबाज ब्रायडन कार्से (Brydon Cars) रहे। ब्रायडन कार्से ने अपनी गेंदबाजी से दोनों पारियों में कहर बरपाया। उन्होंने इस मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। बता दें कि करीब 16 साल बाद वे इंग्लैंड की टीम के लिए विदेशी धरती पर 10 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनकर उभरे। इससे पहले 2008 में रयान साइडबॉटम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 10 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं, 2012 के बाद वे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले स्पिनर मोंटी मानेसर ने भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 11 विकेट लिए थे।

IPL में SRH की टीम का हिस्सा हैं ब्रायडन कार्स (Brydon Cars)

इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स (Brydon Cars) इस बार आईपीएल का हिस्सा हैं। ब्रायडन कार्स सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलेंगे। आपको बता दें कि ब्रायडन कार्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

Tags

Next Story