यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचे अलेक्जेंडर ज्वेरेव
वाशिंगटन।जर्मनी के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव सिटी ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। ज्वेरेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को शिकस्त दी।
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ज्वेरेव ने 87मिनट में सितसिपास को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। यह इस साल ज्वेरेव की 40वीं जीत थी।
ज्वेरेव ने पहले सेट में अपने सर्विस पर केवल एक अंक गंवाया और 10वें वरीय सितसिपास के खराब सर्विस का पूरा फायदा उठाते हुए पहला सेट 6-2 से जीत लिया। हालांकि दूसरे सेट में सितसिपास ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और एक समय 4-4 की बराबरी भी हासिल कर ली,लेकिन ज्वेरेव ने पलटवार करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
खिताबी मुकाबले में ज्वेरेव का सामना रूस के आंद्रेई रूबलेव और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।