अमेरिका की पेशेवर रेसिंग साइकिलिस्ट केली कैटलिन का निधन
X
By - Swadesh Digital |11 March 2019 11:21 AM IST
कॉलोराडो। अमेरिका की पेशेवर रेसिंग साइकिलिस्ट केली कैटलिन का शनिवार देर रात कैलिफोर्निया स्थित उनके घर पर निधन हो गया। वह 23 साल की थीं। वह रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली अमेरिकी साइकिलिस्ट टीम की सदस्य थीं। कैटलिन ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 यूसीआई ट्रैक साइक्लिंग विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
यूएसए साइकलिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉब डेमार्टिनी ने एक बयान में कहा कि पूरा साइक्लिंग समुदाय इस अपार क्षति का शोक मना रहा है। हम केली के साथियों, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों को निरंतर सहायता दे रहे हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनके परिवार को इस दुखद स्थिति को सहन करने की शक्ति दें।
Next Story