Asian Games 2018 : महिला टीम स्क्वैश स्पर्धा के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
X
By - Swadesh Digital |31 Aug 2018 3:17 PM IST
नई दिल्ली । इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन खेलों के 13वें दिन महिला टीम स्क्वैश स्पर्धा में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा की टीम ने शीर्ष वरीय मलेशिया को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मुकाबले के पहले मैच में जोशना ने मलेशिया की निकोल डेविड को 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से मात देकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दी थी। इसके बाद दीपिका पल्लीकल ने लो वी वेर्न को शिकस्त देकर भारत को 2-0 से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया।भारतीय टीम में जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना शामिल हैं। फाइनल में भारतीय टीम का सामना जापान और हांगकांग के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।
Next Story