अयोध्या विवाद पर गीता फोगाट ने ट्वीट में कहा - 'ह' से हिन्दू और 'म' से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज (शनिवार, 9 नवंबर) अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुना दिया है।संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर पांच जजों की पीठ ने 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विवादित भूमि पर मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए और तीन महीने के अंदर इसका नियम बनाए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम रिऐक्शन्स आने लगे हैं। महिला पहलवान गीता फोगाट के ट्वीट ने सबका दिल जीत लिया है।
गीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रघुपति राघव राजा राम, 'ह' से हिन्दू, 'म' से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान, जय श्री राम।' वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मस्जिद के लिए अयोध्या में कहीं और 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। फैसला आने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ट्विटर के जरिए लोगों से खास अपील की थी। उन्होंने फैसला आने से एक दिन पहले ट्वीट में लिखा था, 'अयोध्या पर फैसला कल आना है। मैं हर एक नागरिक से अपील करता हूं कि वो शांति बनाए रखें। हम सभी भारतीय एक परिवार हैं और रहेंगे।'
इसके अलावा पूर्व शूटर और भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी ट्विटर के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'अयोध्या केस पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए जो भी फैसला आए उसका सम्मान करते हुए उसे स्वीकार करना चाहिए। जिम्मेदारी के साथ हमें देश की शांति बनाए रखनी चाहिए।'
रघुपति राघव राजा राम 🚩
— geeta phogat (@geeta_phogat) November 9, 2019
'ह' से हिन्दू , 'म' से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान 🇮🇳
जय श्री राम 🚩