गार्बिने मुगुरुजा पहुंची पैन पेसेफिक ओपन के दूसरे दौर में

गार्बिने मुगुरुजा पहुंची पैन पेसेफिक ओपन के दूसरे दौर में
X

टोक्यो/स्वदेश वेब डेस्क। स्पेन की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने पैन पेसेफिक ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इस प्रतियोगिता में छठी वरीय मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को शिकस्त दी।

मुगुरुजा ने इस मैच में बेलिंडा को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से शिकस्त दिया। अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की दरिया गव्रिलोवा ने चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को 7-6 (2), 3-6, 7-6 (8) से और एस्टोनिया की एनेट कोंटावेइट ने फ्रांस की क्रिस्टिना मलादेनोविक6-3. 7-6 (5) से शिकस्त दी।

डेनमार्क की केरोलाईन वोज़्निएकी और फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया को पहले दौर में बाई मिला। इसके अलावा अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाली जापान की नाओमी ओशाका को भी पहले दौर में बाई मिला।

Tags

Next Story