सुमित नागल की हार के साथ ही फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स में भारतीय चुनौती समाप्त
X
By - स्वदेश डेस्क |27 May 2021 1:10 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल की हार के साथ ही फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। नागल को क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।नागल को कल रात चिली के अलेजांद्रो ताबिलो ने डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 6-3,6-3 से हार का सामना करना पड़ा।
नागल ने विश्व रैंकिंग में अपने से 23 पायदान नीचे 146वें स्थान पर काबिज ताबिलो की दो बार सर्विस तोड़ी लेकिन इस बीच उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस भी गंवायी।इस 23 वर्षीय खिलाड़ी की हार के साथ ही भारत का क्वालीफायर्स में अभियान भी समाप्त हो गया।रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अब फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल के मुख्य ड्रा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Next Story