भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला ने ओलंपिक में किया क्वालीफाई, केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
नईदिल्ली। भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला ने आज टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को बुल्गारिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में पहुंचने के साथ ही महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया। सीमा की इस उपलब्धि पर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बधाई दी।
I extend my hearty congratulations to wrestler #SeemaBisla who has qualified for Tokyo Olympic at the World Olympic Qualifier in Bulgaria. She is the 8th Indian wrestler to qualify for Tokyo. I am very proud of all our athletes for working hard to secure quotas for the Olympic. pic.twitter.com/C2LLISEINd
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 8, 2021
खेल मंत्री ने सीमा को बधाई देते हुए कहा,"मैं पहलवान सीमा बिस्ला को हार्दिक बधाई देता हूं, जिन्होंने बुल्गारिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। वह टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने वाली 8वीं पहलवान है। मुझे ओलंपिक के लिए कोटा सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले हमारे सभी एथलीटों पर गर्व है।"
8वीं महिला पहलवान -
बता दें कि सीमा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी महिला और ओवरऑल आठवीं पहलवान बनीं। ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले पहलवानों में सीमा के अलावा रवि कुमार दहिया (57 किग्रा), सुमित मलिक, (125 किग्रा) बजरंग पुनिया (65 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), विनेश फोगट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और सोनम मलिक (62 किग्रा) शामिल हैं।