इंडिया ओपन : लक्ष्य सेन ने जीता ख़िताब, वर्ल्ड चैंपियन को हराया
मुंबई। इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल मेंस में लक्ष्य सेन ने खिताब अपने कार लिया। 20 वर्षीय लक्ष्य ने विश्व चैंपियन लोह कीन येव को हराकर अपना पहला खिताब जित लिया। वहीं सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मेन्स डबल्स के फाइनल में तीन बार की चैंपियन इंडोनेशियाई जोड़ी को हराकर खिताब जीता।
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य पहली बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के फाइनल में पहुंचे थे।टूर्नामेंट के तीसरे वरीय लक्ष्य ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन को एकतरफा अंदाज में 24-22, 21-17 से पटखनी दी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मेन्स डबल्स फाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान को हराया। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16, 26-24 से मात दी।