ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा, नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा अवार्ड

ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा, नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा अवार्ड
X

नईदिल्ली। नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड कमेटी ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों का नाम साल 2021 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है। जिसमे पैरालंपिक के पांच खिलाड़ीयों के नाम भी शामिल है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा पुरस्कार -

नीरज के अलावा रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (ह़ॉकी), लवलिना बोरगोहेन (बॉक्सिंग), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), सुमित अंटिल (पैरा बैडमिंटन), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) और एम नरवाल (पैरा शूटिंग) के नाम मौजूद हैं।

29 अगस्त को आयोजन -

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन हर साल 29 अगस्त को किया जाता है। इस साल ये आयोजन ओलंपिक और पैरालंपिक के कारण कुछ देर से आयोजित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ओलंपिक और पैरालंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी शामिल करना चाहती थी। भारतीय एथलीटों ने दोनों टूर्नामेंटों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

विश्वनाथन आनंद को मिला पहला अवार्ड -

देश में पहला खेल रत्न अवार्ड की शुरुआत साल 1991-1992 से हुई थी। पांच बार के विश्व चैंपियन शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को पहला खेल रत्न दिया गया था। अब तक 43 खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

Tags

Next Story