कॉमनवेल्थ गेम्स : महिला सिंगल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
X
By - स्वदेश डेस्क |6 Aug 2022 7:05 PM IST
बर्मिंघम। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने शनिवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मलेशिया की जिन वेई गोह को हराया। सिंधु ने इस चुनौतीपूर्ण तीन गेम तक चले मुकाबले में गोह को 19-21, 21-14, 21-18 से हराया।
वेई गोह राष्ट्रमंडल खेलों में उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदद्वी थीं। पहला गेम 21-19 से हारने के बाद तो ऐसा लगा कि सिंधु के लिए वापसी मुश्किल होगी, लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-14, 21-18 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।बता दें कि 2018 संस्करण में रजत पदक विजेता सिंधु ने युगांडा की हुसीना कोबुगाबे पर 21-10, 21-9 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
Next Story