इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंची सेरेना
X
By - Swadesh Digital |9 March 2019 2:58 PM IST
कैलिफोर्निया। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में सेरेना ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराया। सेरेना ने अजारेंका को दो घंटे और सात मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराया।
सेरेना और अजारेंका के बीच यह 22वां मुकाबला था, जिसमें सेरेना ने 18 और अजारेंका ने चार मैचों में जीत दर्ज की है।
तीसरे दौर में सेरेना का सामना विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा से होगा, जिन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की लॉरेन डेविस को 6-1,6-3 से हराया।
Next Story