जितनी ओसाका की उम्र है उससे कहीं ज्यादा सेरेना ने ग्रैंड स्लैम खिताब जीते
न्यूयार्क। अमेरिका की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के लिए अमेरिकी ओपन का खिताबी मुकाबला उनके कैरियर का सबसे खराब मुकाबला साबित हुए। खिताबी मुकाबले में जापान की नाओमी ओसाका के हाथों सेरेना को हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि जितनी ओसाका की उम्र है उससे कहीं ज्यादा सेरेना ने ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। इस मैच के दौरान सेरेना विलियम्स और अंपायर कार्लोस रामोस के बीच भारी बहस हो गई।
ओसाका ने पहले सेट में काफी आसानी से जीत हासिल की और विवादों के बीच दूसरा सेट भी अपने नाम किया। सेरेना दूसरे सेट में वापसी की कोशिशें कर रही थीं। इस बीच उनके कोच द्वारा कथित रूप से हाथ से इशारा किया। कोच की इस हरकत को नियमों का उल्लंघन माना गया। इसके बाद चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने सेरेना पर एक गेम का जुर्माना लगाया गया। इसके रामोस ने मैच के दौरान सेरेना विलियम्स को आगाह किया कि वो मैच के दौरान कोचिंग नहीं ले सकतीं। सेरेना ने अंपायर से कहा कि वो चीटिंग नहीं करती हैं, अपने करियर में ऐसा उन्होंने कभी नहीं किया। कुछ गेम्स के बाद सेरेना विलियम्स ने प्वाइंट गंवाने के बाद अपना रैकेट जमीन पर दे मारा जिसके बाद अंपायर ने विलियम्स को एक और चेतावनी दी और विलियम्स को एक अंक गंवाना पड़ा। इसके बाद सेरेना अंपायर कार्लोस से भिड़ गईं और उन्हें चोर कह डाला। सेरेना और अंपायर के बीच चल रही इस लड़ाई का पूरा फायदा जापान की ओसाका को मिला और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली।