जयपुर की अपूर्वी बनीं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयर राइफल शूटर
X
By - Swadesh Digital |1 May 2019 4:41 PM IST
जयपुर। जयपुर की 10 मीटर एयर राइफल वुमन ओलम्पिक शूटर अपूर्वी चंदेला विश्व की नंबर 1 एयर राइफल शूटर बन गई हैं। वे अपनी 1926 की वर्तमान रैंकिंग के साथ दूसरे स्थान से अब नंबर 1 पर पहुंच गई हैं।
दूसरे स्थान पर भी भारत की शूटर अंजुम मोदगिल हैं, जिनकी रैंकिंग 1695 है। वर्ष 2011 से अलग-अलग विश्व कप तथा अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अपूर्वी शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रही हैं। अंजली भागवत के बाद अपूर्वी चंदेला भारत की दूसरी महिला राइफल शूटर हैं, जो विश्व के शूटर्स में नंबर एक स्थान पर पहुंची हैं। अपूर्वी ने हाल ही में चीन में क्वालिफिकेशन में टॉप किया है और वे इस माह म्यूनिख में होने वाले वल्र्ड कप में भाग लेंगी। अपूर्वी अगस्त 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक्स की अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं।
Next Story