एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए 8 पहलवानों का चयन

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए 8 पहलवानों का चयन
X

नईदिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल में चार-चार पहलवानों का चयन किया गया है।फ्री स्टाइल वर्ग में रविंदर (61 किग्रा), करण (70 किग्रा), नरसिंह यादव (79 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) का चयन किया गया है। ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए संदीप (55 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और हरप्रीत (82 किग्रा) का चयन किया गया है। दो गैर ओलंपिक भार वर्ग, फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल के चयन ट्रायल यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए।

गौरतलब है कि सोमवार को डब्ल्यूएफअई ने कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पांच महिला पहलवानों के नाम की घोषणा की थी। जिन पहलवानों का चयन किया गया उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निश (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) के नाम शामिल हैं।

Tags

Next Story