पैरालिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट कथुनिया ने खेल रत्न के लिए HC में दायर की याचिका: कोर्ट ने अवॉर्ड कमेटी से नाम पर फिर से विचार करने को कहा...
Yogesh Kathuniya
Yogesh Kathuniya : दो ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले पैरालिंपिक डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलने की संभावना है। दिल्ली हाईकोर्ट ने अवॉर्ड कमेटी को उनके नाम पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया, यह आदेश कथुनिया द्वारा दायर की गई याचिका के बाद आया है।
गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल और अन्य उपलब्धियों के बावजूद योगेश कथुनिया को 2024 खेल रत्न अवॉर्ड से बाहर रखा गया। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की अध्यक्षता वाले पैनल ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कथुनिया के वकील नितिन यादव ने कहा कि 'नियमों के तहत खेल रत्न के लिए सबसे ज्यादा पॉइंट होने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया।'
योगेश कथुनिया की उपलब्धियां
योगेश कथुनिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक और 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते हैं। इसके अलावा, वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन मेडल जीत चुके हैं, जिसमें दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। 2022 एशियन गेम्स में भी उन्हें सिल्वर मेडल मिला था।
2024 के नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड का ऐलान
2 जनवरी 2024 को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की घोषणा की गई थी, जिसमें शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और 5 कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी दिए जाने की घोषणा की गई है।