D Gukesh: प्रज्ञानंद की शानदार जीत, विश्व चैंपियन को हराकर टाटा स्टील टूर्नामेंट पर किया कब्जा

Praggnanandhaa Beats Gukesh
X

Praggnanandhaa Beats Gukesh 

Praggnanandhaa Beats Gukesh : ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने टाईब्रेकर में विश्व चैंपियन डी गुकेश को 2-1 से हराया। इससे पहले दोनों भारतीय खिलाड़ी अंतिम दिन अपनी बाजियां हार गए थे लेकिन समान 8.5 अंकों के साथ शीर्ष पर रहने के कारण खिताबी मुकाबला टाईब्रेकर में पहुंचा। वहीं उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को पी. हरिकृष्णा ने ड्रॉ पर रोककर पूरे अंक हासिल करने से रोक दिया जिससे टूर्नामेंट का परिणाम और रोमांचक हो गया।

आनंद के पांच खिताबों के बाद नया सितारा

अंतिम दौर में डी गुकेश को अपने हमवतन अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। गुकेश की विश्व चैंपियन बनने के बाद पहली हार थी। वहीं प्रज्ञानंद को विन्सेंट कीमेर के खिलाफ पराजय मिली। दोनों खिलाड़ियों की इस हार ने 2013 के कैंडिडेट टूर्नामेंट की याद दिला दी जब नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक शीर्ष स्थान पर होते हुए भी अपनी बाजियां हार गए थे।

Congratulations Pragg for becoming Tata Steel Masters Champion.

आनंद की विरासत को आगे बढ़ाया

प्रज्ञानंद टाटा स्टील मास्टर्स खिताब जीतने वाले भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले दिग्गज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी पांच बार अपने नाम की थी।

संयम और रणनीति से मिली जीत

टाईब्रेकर के बाद मुकाबला सडन डेथ तक पहुंच गया जहां संघर्ष के दौरान गुकेश लय खो बैठे और अपना घोड़ा गवां बैठे। इसके बाद प्रज्ञानंद ने धैर्य और बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक बढ़त बना ली। आखिरकार उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए पहली बार टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया।

Tags

Next Story